अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर से सटकर खेती को वर्तमान में प्रति एकड 6 करोड रुपए भाव

खेती खरीदी करना अब आम नागरिकों के बस का रोग नहीं

अमरावती/दि. 4– शहर की संख्या और विस्तार तेजी से बढ रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के नागरीक बच्चों की शिक्षा के लिए तथा रोजगार की तलाश में शहर की तरफ रुख कर स्थाई होते जा रहे है. लेकिन पिछले 5 से 6 साल से जिले के तहसीलस्तरीय करीबन सभी शहर सहित परिसर की खेती और प्लॉट के भाव आसमान छू रहे है. इस कारण वर्तमान में तो भी आम नागरिकों के खुद के घर का सपना अधूरा दिखाई देता है. वहीं जिन किसानों की जमीन शहर से सटकर है, उन किसानों की जमीन को प्रति एकड 5 से 6 करोड रुपए के औसतन भाव है. अमरावती और परतवाडा मुख्य मार्ग पर जमीन के भाव बढे है.
शहर से सटकर स्थित रहाटगांव, शेगांव, साईनगर, नवसारी, अकोली, कठोरा, पेठ महाजनपुरा, अमरावती, सातुर्णा, वलगांव रोड, नागपुर रोड की खेती के भाव काफी बढ गए है. शहर से सटकर स्थित कुछ ग्राम पंचायतो का अमरावती मनपा क्षेत्र में समावेश किया गया, तो कुछ का समावेश करने के प्रस्ताव प्रस्तावित है.

* किस क्षेत्र में प्रति एकड के भाव क्या?
– शेगांव-कठोरा : शहर से सटकर स्थित रहाटगांव, शेगांव, कठोरा, साईनगर, नवसारी क्षेत्र में 4 से 6 करोड रुपए प्रति एकड जमीन के भाव हो गए है.
– बडनेरा-रेवसा : बडनेरा परिसर और अमरावती-परतवाडा मार्ग के रेवसा गांव तक खेती की जमीन के भाव 2 से 3 करोड रुपए प्रति एकड है. प्लॉट के भाव हजार से दो हजार रुपए प्रति स्केअर फूट है.
– मार्डी रोड : विद्यापीठ से मार्डी मार्ग की खेती के भाव भी बढ गए है. इस मार्ग पर बडी संख्या में नागरी वस्ती बढी है. यहां प्रति एकड 4 करोड रुपए खेती के भाव है.
– परतवाडा-कांडली : परतवाडा शहर, कांडली, देवमाली, गौरखेडा कुंभी में भी जमीन के भाव 4 करोड रुपए प्रति एकड है. देवमाली, कांडली, गौरखेडा कुंभी में अपार्टमेंट के काम काफी बढ गए है.
– अकोली-सातुर्णा : अमरावती शहर का विस्तार होता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के नागरीक प्लॉट खरीदी करने के लिए शहर की तरफ आते रहने से कठोरा, रेवसा, अकोली, सातुर्णा आदि परिसरो में भी बडी संख्या में प्लॉट की खरीदी हो रही है.

* फ्लैट सिस्टीम का क्रेज
खेती की जमीन के भाव आसमान छू रहे है. ऐसे में आम नागरिकों द्वारा प्लॉट लेना संभव नहीं रहा. इस कारण फ्लैट सिस्टीम का प्रमाण अमरावती सहित परतवाडा शहर में भी तेजी से बढ रहा है.

Related Articles

Back to top button