अमरावती

17 हजार खाताधारको की खेती ही गायब

पोर्टल पर जानकारी भरते समय मामला उजागर हुआ

अमरावती/ दि. 10– किसान बनकर योजना का लाभ लेकर जिले के 17140 किसानों की जमीन ही रिकार्ड पर न होने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. पोर्टल पर फिलहाल राजस्व यंत्रणा द्बारा योजना के लाभार्थियों की जमीन संबंध में जानकारी अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें यह मामला उजागर हुआ है.
इसके अलावा 5 हजार नये खातेधारको का योजना के लिए पंजीयन किया है. उनके खेती की जानकारी अभी तक पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है. जिसके कारण जिले में 22 हजार से उपर किसानों की जमीन की जानकारी पोर्टल पर न होने से इन किसानों को जून माह में दी जानेवाली केंद्र व राज्य शासन की प्रत्येकी दो हजार की किश्त का लाभ मिलेगा या नहीं, इस संबंध में प्रशासन मेें संदेह व्यक्त किया जा रहा है. पीएम किसान सम्मान योजना के लिए जिले के 3.45 लाख किसानों ने अभी तक पंजीयन किया है. उसमें से 3.03 लाख किसानों का डेटा व्हॅलीडेशन हुआ है. इसके अलावा योजना के लिए 2.45 लाख खातेदारों की ई- केवायसी हुई है. इन सभी खातेधारको को इस माह में केंद्र का 14 वां और राज्य शासन के पहले किश्त का लाभ मिल सकता है. इसके अलावा 64 हजार खातेदारों ने ई-केवायसी की नहीं हैं. वे खातेधारक इससे वंचित रहेंगे.

 

Related Articles

Back to top button