अमरावतीमहाराष्ट्र

मृतक के नाम रही खेती बेच डाली, मामला दर्ज

नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र के मौजा मोरगांव की घटना

अमरावती/दि.10– मृतक व्यक्ति को जिंदा बताकर उसकी जमीन फर्जी कागजपत्र के आधार बेच देने की घटना नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र में उजागर हुई है. दुय्यम निबंधक की शिकायत पर नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने नागपुर के अरुण हिरामन भांडे पर जालसाजी का मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक नांदगांव के दुय्यम निबंधक सुरेश लक्ष्मणराव चक्रे ने नांदगांव खंडेश्वर थाने में दर्ज की शिकायत में कहा है कि, मौजा मोरगांव के खेत सर्वे नंबर 79/1 खेती के संचालक दामोधर चुन्नीलाल बंधाटे का 1 दिसंबर 2022 को निधन हो गया है. इसके बावजूद 28 जुलै 2023 को उसे जिंदा बताकर और उनके द्वारा किए गए मुख्तार पत्र को किसी भी तरह से रद्द न हुआ रहते अपने हस्ताक्षर से लिखित घोषणापत्र देकर यह खेती नागपुर निवासी मालाराम वसंतराम सतीजा के नाम खरीदीखत करवाकर शासन व मृतक के वारिस के साथ नागपुर निवासी अरुण हिरामन भांडे ने धोखाधडी की. शिकायत के आधार पर नांदगांव पुलिस ने अरुण भांडे के खिलाफ धारा 420 और 82 पंजीयन अधिनियम 1908 के तहत मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button