अमरावती

महिलाओं के लिए फैशन फोटोग्राफी नि:शुल्क कार्यशाला

चाकोते फोटो स्टूडियों का आयोजन

अमरावती/दि.25 – पुणे के सुप्रसिद्ध फैशन फोटोग्राफर सदफ खान व्दारा महिलाओं के लिए फैशन फोटोग्राफी का नि:शुल्क आयोजन 30 जनवरी को चाकोते फोटो स्टूडियो मृगेंद्र मठ यहां दोपहर 12 से 3 बजे तक किया गया है. जिसमें 18 से 25 आयुगट की महिलाओं को फैशन फोटो शूट विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा.
प्रशिक्षण में फैशन फोटोग्राफी किस तरह से की जाए व किस कैमरे का इस्तेमाल किया जाए, बैग्राउंड का इस्तेमाल व मेकअप कैसा रहना चाहिए इन सब की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. यह प्रशिक्षण केवल 20 महिलाओं के लिए रखा गया है. प्रथम आनेवाली महिलाओं को प्राधन्यता दी जाएगी. इच्छूक प्रशिक्षणार्थी मोबाइल नं. 9822576839 पर अथवा चाकोते फोटो स्टूडियों अंबागेट यहां रजिस्टेशन करवा सकते है ऐसी जानकारी चाकोते फोटो स्टूडियों के संचालक उदय चाकोते ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी.

Back to top button