नांदगांव पेठ/दि.18– रतन इंडिया की अतिरिक्त राख पिंपल विहिर की पानी की खदानों में डालने के विरोध में शुरु ग्रामीणों का अनशन आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा. भाजपा ने आंदोलन का समर्थन कर अधिकारियों से तुरंत उचित कदम उठाने की मांग की है. आंदोलन को तीन गांवों के नागरिकों का समर्थन मिल रहा है. श्रृंखला अनशन की प्रशासन द्वारा दखल नहीं लिये जाने पर अचरज भी जताया जा रहा है.
शुक्रवार को भाजपा जिला महासचिव विवेक गुल्हाने, राजेश वानखडे, कौशिक अग्रवाल ने भेंट दी. ऐशटेक कंपनी पर भाजपा ट्रान्सपोर्ट सेल के अध्यक्ष महेंद्र चिरडे ने आरोप लगाकर बुधवार से भूख हडताल शुरु की है. सैकडों नागरिक भी समर्थन कर रहे है. चिरडे ने चेतावनी दी है कि, पानी में राख डालने पर आंदोलक अब आक्रामक रूख ले सकते है. रतन इंडिया ने पहले ही किसानों का नुकसान किया है. अब परिसर के नागरिकों का भी नुकसान करने का आरोप चिरडे ने लगाया.