अमरावतीविदर्भ

तेजी से जा रहा ट्रक पलटा

अप्पर वर्धा कैनल क्षेत्र की घटना

तिवसा/दि.३० – कैनल के खतरनाक रास्ते से गुजर रहा ट्रक पलट गया. जिसके चलते बडी घटना होने से बाल-बाल टल गयी. हादसे में ट्रक चालक जख्मी हुआ है. थोडी देर के लिए यातायात ठप्प हो चुकी थी.
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमएच-४०/बीजी-९०५८ तिवसा से तलेगांव ठाकुर मार्ग पर जा रहा था. अप्पर वर्धा कैनल से सटे कारखाने के पास पहुंचते ही ट्रक पलट गया. कैनल के दूसरे हिस्से में ट्रक पलटने से ट्रक के भीतर रखा माल सडक पर बिखर गया. अगर कैनल पर ट्रक पलटता तो बडी दुर्घटना से नकारा नही जा सकता था. इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर चालक को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया था.

Back to top button