अमरावतीमहाराष्ट्र

फुबगांव के अतिवृष्टि बाधित परिवार का अनशन समाप्त

पुनर्वसन करने का प्रस्ताव वरिष्ठों को भेजा गया

चांदूर बाजार/दि.4-तहसील के फुबगांव में गाज गिरने से जानहानि हुए मृतक के परिवार समेत अन्य अतिवृष्टिग्रस्त 34 परिवार के पुरुषों सहित महिलाओं ने पुनर्वसन करने की मुख्य मांग को लेकर तहसील कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन शुरु किया था. प्रशासन ने 5 दिन बाद इस पर ध्यान केंद्रीत किया. अनशनकर्ता परिवारों को फुबगांव के निजी खेत में सुविधा नुसार पुनवर्सन कराने का प्रस्ताव तहसीलदार गीतांजलि गरड ने जिलाधिकारी को भेजा है. प्रस्ताव की कॉपी अनशनकर्ताओं को दी गई.
बतादें कि, दो साल पूर्व 19 जुलाई 2022 को चांदूर बाजार तहसील में हुई अतिवृष्टि से किसानों सहित अन्य परिवार का नुकसान हुआ था. इसमें फुबगांव में एक मकान पर गाज गिरने से एकही परिवार की मां समेत बेटी की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद यहां के 34 परिवार अपनी जान जोखिम डालकर निवास कर रहे थे. तत्कालीन जिलाधीश पवनीत कौर ने मृतक के परिवार का पुनर्वास करने के आदेश दिए थे, बावजूद इसके उस परिवार को अधिकार का मकान नहीं मिला. इसलिए न्याय के लिए 26 फरवरी से तहसील कार्यालय के सामने अनशन शुरु किया था. अनशन में महिलाएं भी शामिल थी. कुछ महिलाओं का स्वास्थ्य गंभीर होने से उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पतला में भर्ती किया गया था. प्रशासन ने इस विषय पर ध्यान केंद्रीत कर फुबगांव के रमेश भगवंतराव चिचखेडे का खेत अधिग्रहित कर उस खेत में 34 परिवारों का पुनर्वास कराने संबंध में प्रस्ताव तहसीलदार गीतांजलि गरड ने जिलाधिकारी, उपविभागीय अधिकारी को भेजा. और प्रस्ताव की एक प्रति अनशनकर्ता परिवार को दी गई. जिसके बाद अनशन समाप्त किया गया. भाजपा जिला संयोजक गोपाल तिरमारे, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा तहसील अध्यक्ष वैभव मनवर, भाजपा नेता नंदू मडघे व सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन कुरवाडे ने अधिकारियों से चर्चा कर सफल मध्यस्थी से आंदोलन स्थगित किया गया.

Related Articles

Back to top button