अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक राजेश वानखडे की मध्यस्थता से अनशन स्थगित

पगडंडी के लिए किसान का अनशन

शिरखेड /दि.21– खेत में जाने के लिए पगडंडी मार्ग को लेकर जारी रहा किसान का अनशन विधायक राजेश वानखडे की मध्यस्थता से स्थगित किया गया.
जिला परिषद की जगह पर एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किये जाने से वहां से जाने वाले किसान का रास्ता बंद हो गया. इस बाबत प्रशासन के पास अनेक बार शिकायत करने के बावजूद किसान का यह मार्ग खुला नहीं किया गया. इस कारण शिरखेड के किसान ज्ञानेश्वर देशमुख व मुकूंद देशमुख ने ग्रामपंचायत के सामने अनशन शुरु किया.सरकारी जगह का अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुला करने, इस प्रकरण की वर्ष 2018-19 से मार्च 2025 तक जांच कर दोषी पर उचित कार्रवाई करने और रास्ते के अभाव में फसलों के हुए नुकसान की भरपाई मिलने की प्रमुख मांग के लिए 15 अप्रैल से अनशन शुरु था. विधायक राजेश वानखडे, पूर्व विधायक प्रा. साहेबराव तट्ट ने अनशन मंडप को भेंट दी. उन्होंने अनशनकर्ता से और नागरिकों से चर्चा की. साथ ही ग्राम विकास अधिकारी संजय दोड, सरपंच मिना मोहोड से चर्चा कर मोर्शी पंचायत समिति की गटविकास अधिकारी उज्वला ढोले से विधायक राजेश वानखडे ने मोबाइल पर चर्चा की. पश्चात अनशनकर्ता को न्याय देने का आश्वासन दिया. पश्चात अनशन छोडने का अनुरोध करने पर अनशनकर्ता ने अनशन समाप्त किया. इस प्रकरण बाबत जिला परिषद के विधि अधिकारी की सलाह लेने के बाद कानूनी मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई 10 मई के भीतर करने का लिखित आश्वासन ग्राम पंचायत की तरफ से दिया गया. अनशनस्थल पर प्रशांत डहाने, प्रदीप गौरखेडे, प्रमोद बोबडे, सागर माहोरे, अमोल नवले, गौरव मडके, इकबाल हुसैन, राजू इंगले, राजेंद्र मोहोड, विकास तट्टे, नीतेश जाणे, अतुल देशमुख आदि उपस्थित थे.

Back to top button