अमरावतीमुख्य समाचार

लेहगांव में तेज वर्षा

नुकसान की खबर नहीं

मोर्शी/ दि.5 – समूचे विदर्भ में पिछले दो दिनों से बादलों के डेरे और कहीं-कहीं बरसात की खबर है. जिससे मौसम पूरा बदल गया है. इस बीच आज दोपहर डेढ – दो बजे के दौरान लेहगांव के बडे हिस्सें में जोरदार बरसात हुई. जिससे जनजीवन पर असर पडा. किंतु समाचार लिखे जाने तक कहीं से दुर्घटना या नुकसान की खबर नहीं है. काफी तेज बरसात थोडी देर जारी रहने की जानकारी देते हुए अमरावती मंडल संवाददाता ने बताया कि, केवल लेहगांव में ही अचानक तेज बारिश हुई. बगल के ही सावरखेड तथा शिरखेड में पानी की बूंद भी नहीं गिरी. तत्काल इस बारिश से हुए नुकसान का कोई अंदाजा नहीं है. मौसम जरुर सर्द हो गया है.

Back to top button