अमरावती

तेज रफ्तार पड रही जान पर भारी

पांच माह दौरान हादसों में हुई 163 मौतें

अमरावती/दि.16- वर्ष 2021 की तुलना में इस वर्ष सडक हादसों का प्रमाण बढ गया है. अब जिले के ग्रामीण इलाकों में भी सीमेंट सडकों का जाल बिछाया जा चुका है. जिसकी वजह से सडकों से होकर गुजरनेवाले वाहनों की रफ्तार बढ गई है और यात्रा में लगनेवाला समय कम लगने लगा है, लेकिन इसके साथ ही अब सडकों पर होनेवाले हादसों की संख्या भी बढ गई है और इन हादसों में लोगोें के मारे जाने व घायल होने का प्रमाण भी बढ गया है. जारी वर्ष के पहले पांच माह दौरान जिले में अलग-अलग स्थानों पर कुल 281 सडक हादसे घटित हुए है. जिनमें 163 लोगों की मौत हुई है. इन मृतकों में 155 यानी 95 फीसद पुरूषों का समावेश रहा.

* जनवरी से मई के दौरान हादसे व मौतें
महीना     हादसे     मौतें     पुरूष     महिला
जनवरी     25       26         25      01
फरवरी     33        35        33       02
मार्च         32        36        35       01
अप्रैल       29        31        28       03
मई          35        35         34       01

* हादसों व घायलों की संख्या
महीना   हादसे     घायल
जनवरी     10      15
फरवरी      13      20
मार्च          06      14
अप्रैल        10      22
मई           23       34

*पांच माह में आये दिन हादसे
ुइस वर्ष जनवरी से मई माह के दौरान प्राणांतिक, गंभीर और छोटे-मोटे ऐसे कुल 281 सडक हादसे घटित हुए. जिनमें 163 लोगों की मौत हुई, वहीं 207 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. गत वर्ष पहले पांच माह के दौरान 218 हादसे घटित हुए थे, जिनमें 116 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 178 लोग घायल हुए थे.

* पांच माह में 154 भीषण हादसे
जारी वर्ष दौरान जनवरी से मई इन पांच माह में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 154 प्राणांतिक यानी भीषण हादसे घटित हुए. जिनमें 163 लोगोें की मौत हुई. इसमें 155 पुरूषों व 8 महिलाओं की जान गई.

Related Articles

Back to top button