अमरावती

1 जनवरी से सभी वाहनों को फास्ट टैग अनिवार्य

अमरावती/दि.25 – देशभर के सभी टोल नाकों पर समय बचाने के लिए फास्ट टैग प्रणाली को एक वर्ष पूर्व ही अनिवार्य किया गया था. किंतु एक ही समय इतने बडे पैमाने पर फास्ट टैग प्राप्त करने और इस काम में आनेवाली दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने इसे कुछ समयावृध्दि दी थी. वहीं अब आगामी 1 जनवरी से समूचे देश के टोल नाकों पर फास्ट टैग को सख्ती के साथ अनिवार्य किया जाना है. जिसके तहत सभी चार पहिया एवं भारी वाहनों के अगले हिस्से पर अनिवार्य रूप से फास्ट टैग लगाना होगा. जिससे अब वाहन चालकों को टोल नाके पर रूकने की जरूरत नहीं होगी और पैसे देने में लगनेवाले समय के साथ ही इंधन की भी बचत होगी.
बता दें कि, देश में विगत एक वर्ष से फास्ट टैग नामक इलेक्ट्रॉनिक टोल प्रणाली का उपयोग शुरू किया गया है. इसके शुरूआती दौर में कुछ राष्ट्रीय महामार्गों पर प्रायोगिक तौर पर फास्ट टैग प्रणाली को अमल में लाना शुरू किया गया है. वहीं अब आगामी 1 जनवरी से सभी टोल नाकों पर सभी वाहनों से फास्ट टैग के जरिये ही टोल वसूल करने का निर्णय केंद्र सरकार द्वारा घोषित किया गया है. लेकिन एक हकीकत यह भी है कि, अब भी कई वाहनों पर फास्ट टैग नहीें लगे है और राष्ट्रीय महामार्गों पर स्थित टोल नाकों पर फास्ट टैग टोल वसूली के लिए एक-दो लेन को छोडकर शेष सभी लेन आरक्षित रखी गयी थी. जहां पर फास्ट टैग नहीं रहनेवाले वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग जाया करती है. जिसके मद्देनजर इस बंधन को कुछ हद तक शिथिल किया गया है. वहीं अब नये वर्ष में इस नियम का कडाई के साथ पालन किया जायेगा.
राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के मुताबिक देश में फास्ट टैग को जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है और इस समय देश में फास्ट टैग रहनेवाले वाहनों का आंकडा दो करोड तक पहुंच गया है. जिसकी वजह से गत रोज की तुलना में अब टोल की दैनिक वसूली 92 करोड पर जा पहुंची है. जिसमें से 75 फीसदी वसूली फास्ट टैग के जरिये हो रही है. वहीं गत वर्ष रोजाना 70 करोड रूपये की ही वसूली हो रही थी.

Related Articles

Back to top button