अमरावती

जिप शाला के सर्वांगीण विकास के लिए आमरण अनशन

मंदिर में कल्पेश कोलमकर का ठिया

दर्यापुर/ दि. 9– तहसील के श्री क्षेत्र वियोगी महाराज उमरी मंदिर में गरीब लडके- लडकियों को जिला परिषद शाला में अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए जिला परिषद शाला का सर्वांगीण विकास हो इसलिए डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन से युवा सामाजिक कार्यकर्ता कल्पेश कोलमकर ने आमरण अनशन की शुरूआत की है. उमरी मंदिर मे कल्पेश कोलमकर ने शैक्षणिक सुधार के लिए शासनस्तर पर प्रयास किया. परंतु इसकी दखल न लिए जाने से आखिर 6 दिसंबर को कोलमकर ने आमरण अनशन का ऐलान किया. इस अनशन में जिला परिषद शाला सर्वागीण विकास की दृष्टि से योग्यतापूर्वक शिक्षक व विषयतज्ञ शिक्षक, शासन व प्रशासन में काम करनेवालों के बच्चे जिला परिषद शाला में दाखला अनिवार्य कर भौतिक सुविधा की पूर्ति,वर्गवार शिक्षक संख्या नियुक्त, शिक्षकों को अतिरिक्त काम करनेवाले, वर्ष में छुट्टी का योग्य नियोजन, गर्मी मेें छुट्टी का योग्य नियोजन, निजी व सरकारी शाला की पोशाख एक ही,शाला को अच्छा नाम, पाठ्यक्रम में उचित बदलाव, उत्तरदायित्व शैक्षणिक काम व लोकसहभाग में महत्व, ऐसी मांगे अनशनकर्ता कल्पेश कोलमकर की है. जिला परिषद शाला की स्थिति सुधारी जाए, विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में न जाए इस विकासात्मक कार्यो को कोळमकर के आमरण अनशन ग्रामवासी उमरी मंदिर ने अपना सहभाग दर्शाया.

Related Articles

Back to top button