अमरावती

पगडंडी रास्ते के लिये किसानों का आमरण अनशन

रास्ते का अतिक्रमण हटाने की मांग

नांदगांव पेठ प्रतिनिधि/दि.१९ – नांदगांव पेठ से खानापुर पगडंडी रास्ते पर दिलीप राऊत नामक व्यक्ति व्दारा अतिक्रमण किये जाने से गांववासियों में तीव्र नाराजी निर्माण हुई है. जिसके चलते जब तक पगडंडी रास्ते की मोजमाप नहीं होती व अतिक्रमण नहीं हटाया जाता,तब तक आमरण अनशन जारी रखने का निर्णय गांववासियों ने किया है.
गजानन कॉलोनी के बाजू के पगडंडी रास्ते पर दिलीप राऊत नामक व्यक्ति व्दारा खोदकाम किये जाने की शिकायत ग्रामपंचायत से की गई थी. लेकिन ग्रामपंचायत प्रशासन ने अब तक कोई दखल नहीं ली. जिसके चलते संबंधित व्यक्ति ने अब कॉलम खड़े कर निर्माण कार्य शुरु किया है. जिलाधिकारी, तहसीलदार, गटविकास अधिकारी को निवेदन देने के बाद भी पगडंडी रास्ते की मोजमाप नहीं की गई. जिसके चलते पत्रकार मंगेश तायडे के नेतृत्व में शुक्रवार को मरीमात मंदिर के पास आमरण अनशन शुरु किया गया. इसके लिये ज्येष्ठ नागरिक भारतसिंग बैस, विजय राऊत, मयूर काकडे, गौरव वीर आदि गांववासी आमरण अनशन में बैठे हैं. संपूर्ण गांववासियों, संगठनाओं ने इस अनशन को समर्थन दिया है.

  • पगडंडी रास्ते की मोजमाप करें

यह पगडंडी रास्ता 33 फूट का होकर जिस स्थान पर निर्माण कार्य शुरु है, वहां से सिर्फ 15 फूट रास्ता शेष है. फिर शेष रास्ता कहा गया? शासन व्दारा पगडंडी रास्ते की मोजमाप कर गांववासियों की समस्या हल करें अन्यथा तब तक अनशन शुरु रहेगा.
– मंगेश तायडे (पत्रकार)अनशनकर्ता

Related Articles

Back to top button