अमरावती

श्रावण में उपवास करना भी हुआ महंगा

फल्लीदाना, साबूदाना व भगर के दाम बढे

अमरावती/दि.3 – सनातनी हिंदुओं में श्रावणमास को भक्ति, उपासना व आराधना का महीना माना जाता है. इस दौरान कई श्रद्धालुओं श्रावण सोमवार सहित पूरे महीने अथवा चातुर्मास का उपवास रखना शुरु करते है. जिसके चलते उपवास में फलाहार हेतु लगने वाले फल्लीदाने, साबूदाने, भगर, गुड व शक्कर जैसे पदार्थों की मांग काफी अधिक रहती है. परंतु इन दिनों इन सभी पदार्थों के दामों में काफी अधिक वृद्धि हो गई है. जिसके चलते बढती महंगाई की वजह से कटौती वाला जीवन जीने वाले सर्वसामान्य परिवारों के सामने महीने का बजट लगाना काफी मुश्किल भरा हो गया है.
* साबूदाना 80 रुपए किलो
भगर व फल्लीदाने के दामों में यद्यपि काफी उछाल है. लेकिन साबूदाना 80 रुपए प्रतिकिलो की दर से ही मिल रहा है. जिसके चलते उपवास के इस साहित्य में थोडी बहुत राहत है.
* 130 रुपए किलो फल्लीदाना
बाजार मेें 2 माह पहले तक फल्लीदाने के दाम 100 से 110 रुपए रुपए प्रतिकिलो थे, जो अब बढकर 130 से 140 रुपए प्रतिकिलो के स्तर पर जा पहुंचे है.
* 100 रुपए किलो भगर
श्रावणमास में कई लोग उपवास के लिए भगर का सेवन करते है. परंतु इस समय भगर के दाम 100 रुपए प्रतिकिलो के आसपास जा पहुंचे है. जिसके चलते भगर का सेवन करना भी महंगा हो गया है.

Related Articles

Back to top button