रिध्दपुर/ दि. 13– अपनी मांगे पूर्ण होने पर रिध्दुपर में आमरण अनशन कर रहे सोपान ढोमणे ने 5 वें दिन अनशन का समापन किया. सोमवार को नीबू शरबत पिलाकर अनशन खत्म हुआ. मोर्शी पंस के गुटविकास अधिकारी ने अनशन की दखल लेकर सोपान ढोमणे के साथ मांगों के संदर्भ में सकारात्मक चर्चा कर प्रशासन अतिक्रमण सरकारी जगह पर निर्मित स्वच्छालय हटाया गया. सेेफ्टी टैंक और पायरिया घरकुल के लाभार्थी द्बारा 2 दिनों मेें तोडने की कार्रवाई की जायेगी. लाभार्थी ने खुद दो दिनों में नहीं तोडने पर ग्रापं रिध्दपुर अंतर्गत शासकीय नियमानुसार विविध मुदत में संबंधित शासकीय रास्ता खोल दिया जायेगा. ऐसा लिखित पत्र ग्रामविकास अधिकारी बालकृष्ण डेरे, प्रशासक विक्रम शंदरेकर ने देने पर सोपान ढोमने ने अनशन पीछे लिया. इस समय शिरखेड के थानेदार हेमंत कडूकार उनकी टीम सहित ग्रापं के कर्मचारी उपस्थित थे. बता दे कि रिध्दपुर के वार्ड नं. 2 में घरकुल के अनुदान में घरकुल का निर्माण नहीं कर लाभार्थी गजानन वासुदेव ढोमणे ने शॉपिंग मॉल का निर्माण किया. साथ ही सरकारी जगह में अनाधिकृत स्वच्छालय बनाया, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर 8 जून 2023 से सोपान ढोमणे ने अनशन शुरू किया था.