अमरावतीमहाराष्ट्र

500 रुपयों के लिए पिता पर चाकू से हमला

अमरावती /दि.13– 500 रुपये नहीं दिए तो गुस्से से बेटे ने अपने ही पिता पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. जिसके कारण पिता शेख बाबू शेख सुलेमान (55 बिच्छु टेकडी) जख्मी हो गये. आरोपी बेटा शेख शहजाद शेख बाबू (22 राहुल नगर, बिच्छु टेकडी) पर पुलिस ने 324 धारा के अनुसार मामला दर्ज किया.
जानकारी के अनुसार शेख बाबू ने फ्रेजरपुरा थाने में अपने बेटे शेख शहजाद के खिलाफ शिकायत में कहा कि बेटे ने गुरुवार को रमजान ईद मनाने के लिए सुबह 500 रुपये मांगे इसके पहले ही उसे पैसे दिए थे. जिसके कारण अभी इतने पैसे नहीं है सिर्फ 200 रुपये है यह ले,ले कहकर पिता ने कहा तो बेटे को गुस्सा आ गया. उसने उसी समय पिता पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. ईद के दिन बेटे के व्दारा किए गए कृत्य पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी बेटे पर मामला दर्ज किया.

 

Back to top button