शराब के लिए पैसे न देने से पिता पर चाकू से हमला
गाडगेनगर थाना क्षेत्र के रमाबाई आंबेडकरनगर की घटना
अमरावती /दि. 11– एक सिरफिरे युवक ने दारु के लिए पैसे न देने पर अपने पिता पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया. गाडगेनगर थाना क्षेत्र में आनेवाले रमाबाई आंबेडकरनगर में यह घटना 9 अप्रैल की रात घटित हुई. जख्मी पिता का नाम संतोष हिरामन वानखडे (55) है. जबकि आरोपी पुत्र का नाम यश उर्फ संतोष वानखडे (19) है.
जानकारी के मुताबिक संतोष हिरामन वानखडे पूरा दिन मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट भरता है. लेकिन कोई भी कामकाज न करते हुए उसके बेटे यश को शराब की लत है. वह हर दिन अपने पिता से शराब के लिए पैसे मांगता है और पैसे न देने पर घर में उत्पात मचाता रहता है. इस कारण संतोष उसे हमेशा पैसे देता है. 9 अप्रैल को संतोष रात को काम से घर लौटा तब उसे उसका बेटा यश पैसे मांगने लगा. लेकिन मजदूरी के पैसे न मिलने की बात कहने पर यश ने घर में हंगामा मचाना शुरु कर दिया. इस बात पर से पिता-पुत्र के बीच विवाद हो गया. इस विवाद के चलते यश ने चाकू से अपने पिता पर हमला कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया. इस घटना से परिसर में खलबली मचते ही यश ने वहां से पलायन कर लिया. परिसर के नागरिकों ने संतोष वानखडे को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही गाडगेनगर पुलिस का दल भी घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने यश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है. जख्मी संतोष वानखडे की हालत चिंताजनक बताई जाती है.