अमरावतीमहाराष्ट्र

दुपहिया की दुर्घटना में पिता की मृत्यु

मासूम बाल-बाल बचा

अमरावती/दि.14– तिवसा निवासी व्यक्ति शनिवार की शाम मोर्शी मार्ग पर दुर्घटना के शिकार हो गए. उनका नाम अमित कालबांडे (35) है. हादसे में अमित का 9 साल का बेटा बाल-बाल बच जाने की जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस ने बताया कि, अमित कालबांडे शाम 7 बजे तिवसा फसल मंडी के सामने से जा रहे थे. उनकी दुपहिया दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अमित की जगह पर ही जान चली गई. 9 वर्षीय बेटा मामूली जख्मी हुआ है. पुलिस ने हादसे के मामले में रमेश पुनसे को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध केस दर्ज किया है.
* नई खरीदी बाइक
अमित कालबांडे ने दशहरे पर नई बाइक खरीदी थी. जिस पर बेटे के साथ वे बहन के घर सोना देने जा रहे थे. बहन के यहां पहुंचने से थोडी देर पहले ही उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उनकी जान चली गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button