अमरावती

पिता ने दिया बेटे को जीवनदान

सुपरस्पेशालिटी में 23 वीं किडनी प्रत्यारोपण शस्त्रक्रिया

अमरावती/दि.1- स्थानीय विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल (सुपर स्पेशालिटी) में 23 वीं किडनी प्रत्यारोपण शस्त्रक्रिया पूर्ण की गई. अकोला जिला के निवासी सैयद अय्याज सैयद इमाम (40) को पिता सैयद इमाम सैयद कदीर (68) ने अपनी किडनी देकर जीवनदान दिया. गत चार वर्षों से वे डायलिसिस पर थे.
सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में नेफरोलॉजिस्ट डॉ. प्रणित काकडे, युरो सर्जन डॉ. राहुल पोटोडे, डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. विशाल बाहेकर, डॉ. राहुल घुले, डॉ. प्रतीक चिरडे, बधिरीकरण तज्ञ डॉ. अंजु दामोदर, डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ. पूर्णिमा वानखडे, डॉ. रोहित हातगावकर, डॉ. प्रणित घोनमोडे, डॉ. सुनीता हिवसे आरएमओ व किडनी ट्रान्सप्लांट को-ऑर्डिनेटर डॉ. सोनाली चौधरी, समाजसेवा अधीक्षक (वैद्यकीय) शीतल बोंडे, महात्मा ज्योतिबा फुले जन स्वास्थ्य योजना की डॉ. पायल रोकडे आदि ने किडनी प्रत्यारोपण शस्त्रक्रिया हेतु विशेष सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button