अमरावतीमहाराष्ट्र

पिता ने बेटे को हदिये में दिया उमराह का टिकट

रमजान माह में मोईन खान ने पढाई तरावीह की नमाज

* उत्सव मेले के संचालक रहीम खान के है बेटे मोईन
अमरावती/दि. 15– रमजान के पवित्र महीने में मस्जिदों में तरावीह की नमाज पढाने का बहुत महत्व है. रमजान माह मे तरावी की नमाज को लेकर मुस्लिम बंधुओं में जबर्दस्त उत्साह होता है. महीने भर में हाफीज ए कुरान तरावीह की नमाज में पवित्र किताब की सूरत पढी जाती है. नमाजी भी ध्यान से पवित्र किताब की सूरते सुनते हैं. इसके लिए पूरी पवित्र किताब पढने के लिए काफी मेहनत लगती है.
ऐसे ही गवलीपुरा निवासी संचालक उत्सव मेला रहिम खान के बेटे ने गवलीपुरा के मस्जिद में तरावीह की नमाज पढाई. जिसको लेकर सभी ओर हाफिज मोईन खान की प्रशंसा की जा रही है. इसी खुशी में हाफीज मोईन खान के पिता रहीम खान ने अपने बेटे को हदिये में उमराह का टिकिट दिया. जहां उनका बेटा जाकर देश की अमन शांति और भाईचारे लिए दुआएं करेगें.

Back to top button