अमरावती

बडनेरा में धूमधाम के साथ मनी झुलेलाल जयंती

विभिन्न उपक्रमों के साथ शोभायात्रा का भी हुआ आयोजन

अमरावती/दि.4– सिंधी समाज के आराध्य भगवान झुलेलाल साईं की जयंती उपलक्ष्य में बडनेरा नई बस्ती स्थित सिंधी कैम्प के नवनिर्मित झुलेलाल मंदिर में पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. वहीं चेट्रीचंड्र पर्व के निमित्त शनिवार 2 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान साईं झूलेलाल के जयघोष से पूरा परिसर गूंजायमान हो गया था.
साईं झुलेलाल जयंती उपलक्ष्य में आयोजीत पांच दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान डान्स स्पर्धा व हौजी गेम के साथ ही साईं झुलेलाल के जीवन प्रकाश पर आधारित सिंधी लाडा संगीत का आयोजन किया गया था. जिसमें क्षेत्र की सैंकडों महिलाओं ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर सिंधी छेज गरबा स्पर्धा के बाद रात 11 बजे सैंकडों महिलाओं ने साईं झुलेलाल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलीत किये. जिससे पूरा परिसर जगमगाने लगा. इसके उपरांत रात 12 बजे झुलेलाल मंदिर में केक काटकर आतिषबाजी करते हुए साईं झुलेलाल का जन्मोत्सव मनाया गया. पश्चात शनिवार की सुबह 9 बजे पं. पूरणलाल शर्मा के पौरोहित्य में रामबाबा व प्रकाश सिरवानी के हाथों दुग्धाभिषेक करते हुए पूजा-अर्चना की गई. जिसके उपरांत दुपहिया रैली निकाली गई. जिसमें महिलाओं की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय थी. पीले व केसरी झंडे लहराते हुए यह रैली विश्रामगृह, रेलवे स्टेशन चौक, महावीर चौक, पुलिस स्टेशन चौक, जयस्तंभ चौक व लकडगंज होते हुए शिवाजी चौक पहुंची. जहां पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
इसके उपरांत शाम 5 बजे पूज्य बहिराना साहिब की बडे धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई. जिसका नगरभ्रमण पश्चात साईं झुलेलाल मंदिर में समापन हुआ. इन सभी कार्यक्रमों के उपरांत रविवार 3 अप्रैल की रात 9 बजे झुलेलाल मंदिर में महाप्रसाद का आयोजन किया गया. जिसका हजारों की संख्या में नागरिकों ने लाभ लिया. इस आयोजन की सफलतार्थ जीतेंद्र नोतानी, जय गिडवानी, गोलू बजाज, गोविंद सिरवानी, गोलू गिडवानी, श्याम मूलानी, सुनील बसंतवानी, महेंद्र मोटवानी, दीपक चेतवानी, गोलु गेमनानी, हितेश जेसवानी, महेंद्र सचदेव, दीपक पंजवानी, दीपक खेमचंदानी, सोनू चेतवानी सहित झुलेलाल मंदिर समिती के सदस्यों व सेवाधारियों ने महत प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button