अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भीषण सडक हादसे में ससुर व बेटा-बहू की मौत

रहमत नगर निवासी खान परिवार हुआ हादसे का शिकार

* दादी और तीन बच्चे हादसे में बुरी तरह घायल
* अकोला में रिश्तेदार से मिलकर अमरावती लौट रहे थे सभी लोग
* भातकुली के पास सायत गांव में घटित हुआ भीषण हादसा
* टायर फूट जाने से पलटी खा गई मारुती सुझूकी रिट्ज कार
अमरावती/दि.26- समिपस्थ भातकुली तहसील अंतर्गत सायत गांव के निकट तेज रफ्तार मारुती रिट्ज कार का टायर अचानक फूट जाने की वजह से कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग बुरी तरह घायल हुए. मृतकों में ससुर तथा उसके बेटा-बहू का समावेश है. वहीं 1 महिला व 3 बच्चे बुरी तरह घायल हुए है, जो रिश्ते में दादी और पोता-पोती है. यह पूरा परिवार मारुती रिट्ज कार में सवार होकर अकोला से अमरावती की ओर आ रहा था. लेकिन सायत गांव के निकट कल दोपहर 5.30 बजे यह परिवार हादसे का शिकार हो गया. मृतकों की शिनाख्त रहमतनगर परिसर निवासी सलीम खान महमूद खान (65), कलीम खान सलीम खान (36) तथा रुबिना परवीन कलीम खान (32) के तौर पर हुई है. वहीं घायलों में जुलेखा बी सलीम खान (58), रिजवान खान कलीम खान (10), नदीम खान कलीम खान (13) व जारा परवीन कलीम खान (8) सहित एक अन्य महिला का समवेश है.
जानकारी के मुताबिक रहमत नगर परिसर में रहने वाले सलीम खान का पूरा परिवार अकोला के अकोट फैल में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए गया हुआ था तथा कल दोपहर यह पूरा परिवार कार में सवार होकर अकोला से वापिस अमरावती आने हेतु रवाना हुआ. यह परिवार जैसे ही सायत गांव के पास से होकर गुजर रहा था. तभी इस परिवार की कार का टायर अचानक फट गया. जिसके चलते कार चला रहे कलीम खान सलीम खान का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटी खा गई. इस हादसे की वजह से कार में सवार सभी लोगों को जबर्दस्त चोटे आयी और बुरी तरह से घायल हो जाने के चलते कार चला रहे कलीम खान सलीम खान सहित उनके पिता कलीम खान महमूद खान और पत्नी रुबिना परवीन कलीम खान की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में कलीम खान की मां जुलेखा बी सलीम खान तथा बेटे नदीम खान कलीम खान व रिजवान खान कलीम खान एवं बेटी जारा परवीन कलीम खान सहित कार में सवार एक अन्य महिला बुरी तरह से घायल हो गये.
हादसे की सूचना मिलते ही भातकुली पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही घटनास्थल का पंचनामा करते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला शवागार भिजवाया गया.

Related Articles

Back to top button