अमरावतीमहाराष्ट्र

ससुर ने दामाद को किडनी प्रत्यारोपण की

अमरावती /दि.24– स्थानीय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में रविवार को 49 वां किडनी प्रत्यारोपण की सफल शस्त्रक्रिया हुई. जिसमें ससुर ने अपने दामाद को एक किडनी देकर जीवनदार दिया.
जानकारी के मुताबिक किडनी प्रत्यारोपण करने वाले ससुर का नाम सुखदेव चंद्रकांत बारंगे (63) है. जबकि दामाद का नाम विनोद रमेश मानमोडे है. विनोद मानमोडे विलास नगर के रहने वाले है, जो पिछले एक साल से किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे. इस कारण ससुर सुखदेव बारंगे ने अपनी एक किडनी दामाद को देकर उनकी जिंदगी बचाने का निर्णय लिया. इसके तहत रविवार 23 फरवरी को किडनी प्रत्यारोपण की शस्त्रक्रिया संपन्न हुई. उल्लेखनीय है कि, महात्मा ज्योतिबा फुले जनस्वास्थ्य योजना अंतर्गत मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन किये जाते है.

Back to top button