अमरावती

सडक दुर्घटना में पिता, पुत्र गंभीर घायल

सुसर्दा-सावलीखेड मार्ग के झांजरी फाटे की घटना

* पिता की हालत चिंताजनक, अमरावती रेफर
धारणी/ दि. 24 मध्यप्रदेश के चिडीपामल गांव से धारणी के दादरा में महुआ चुनने जा रहे पिता, पुत्र की मोटरसाइकिल को सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में दोनों पिता, पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए. पिता रामदास दहिकर की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें आगे इलाज के लिए अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जबकि गणेश दहिकर पर धारणी के उपजिला अस्पताल में इलाज जारी है. यह दुर्घटना धारणी के सुसर्दा-सावलीखेड मार्ग के झांजरी फाटे पर घटी.
रामदास सानु दहिकर (55), गणेश रामदास दहिकर (37, दोनों चिडीपामल, मध्यप्रदेश) यह सडक दुर्घटना में घायल हुए पिता, पुत्र का नाम है. जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के चिडीपामल से दोनों पिता, पुत्र धारणी तहसील के दादरागांव में महुंए के फूल चुनने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इस दौरान सुसर्दा से सावलीखेड मार्ग के बीच पडने वाली झांजरी फाटे के पास सामने से एक मोटरसाइकिल लहराते हुए आ रही थी. यह देखकर गणेश ने अपनी मोटरसाइकिल रोक दी. इसके बाद भी सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने पिता, पुत्र की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी. इसमें दोनों जमीन पर गिरे. जिससे पिता रामदास के पैर व सिर में गहरी चोट लगी. गणेश भी घायल हो गया. दोनों को सबसे पहले साद्राबाडी के पीएचसी में ले जाया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद एम्बुलेंस से दोनों को धारणी के उपजिला अस्पताल पहुंचाया. परंतु रामदास दहिकर को गहरी चोट लगने के कारण उन्हें आगे इलाज के लिए अमरावती के जिला अस्पताल रवाना किया. पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button