अमरावती

पिता ने बेटे को पत्थर से किया घायल

शिरजगांव कसबा/ दि. 11- शराब के नशे में धुत होकर आए पिता बालू तुलसीराम चौधरी (60, सायखेडा) ने उसके बेटे गोपाल चौधरी (30) को गालिया देते हुए सिर पर पत्थर मारकर घायल कर दिया. इस समय बेटा भोजन तैयार कर पिता का राह देख रहा था. मगर पिता शराब पीकर घर पहुंचा उलटा बेटे का ही सिर फोड दिया. यह घटना सायखेडा में घटी. इस शिकायत पर शिरजगांव पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Back to top button