
-
दहेज प्रताडना का आरोप
अमरावती/दि.6 – दहेज प्रताडना के आरोप में अहमदाबाद की सैटेलाइट पुलिस ने 2019 में दर्ज दहेज प्रताडना के मामले में कल सोमवार को कार्रवाई करते हुए राजरसिक के संचालक मुकेशभाई और उनके पुत्र भिष्मा गगलानी को गिरफ्तार किया है. इस घटना से व्यापार जगत में खलबली मची है. मुकेशभाई की पुत्रवधू व भिष्मा की पत्नी रिमाबेन गगलानी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई. दोनों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 498(अ), 294, 323, 114 व दहेज प्रतिबंध अधिनियम 3,7 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. रिमाबेन भिष्माभाई गगलानी ने 25 जून 2019 में अपने पति व ससुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि शिकायत में ननद, काकाससुर की बहु व्दारा मानसिक व शारीरिक प्रताडना का आरोप किया था. छोटी-छोटी बातों में गालियां देने और मायके से 10 लाख का दहेज लाने के लिए घर से निकाल दिया था. 27 वर्षीय रिमाबेन मुलत: अहमदाबाद शहर के रामदेव नगर में रहती है. उसका ससुराल यानी गगलानी परिवार ‘रिध्दी सिध्दी’ बंगला जोशी कॉलोनी कैम्प रोड होटल महफिल के सामने है. रिमाबेन ने शिकायत में कहा कि उसका विवाह 13 दिसंबर 2018 को समाज के रिती रिवाज के अनुसार हुआ. दहेज में कान की बुट्टी, सोने के 3 सेट, चांदी की पायल, चांदी के 15 सिक्के, 31 जोडी कपडा व अन्य सामग्री दी गई. रिमाबेन के मुताबिक ससुराल में उन्हें एक माह अच्छी तरह से रखा. बाद में गालियां व मारपीट करने लगे. 21 मार्च 2019 की शाम पति भिष्मा नशा करके आये और मारपीट की. घर से घसिटा और दीवार पर पटककर मारा. जिससे दयासागर अस्पताल में भर्ती कराना पडा. सास-ससुर ने भी मुझसे झगडा किया और 10 लाख दहेज की मांग की. ननद स्नेहा प्रतिक सांगानी ने भी उनका ही पक्ष लिया. सास, ससुर युरोप टूर पर चले गए. रिमाबेन के अनुसार वह जब गर्भवती थी, तो उसे पिटा गया. इच्छा के विपरित गर्भपात करवाया. संयुक्ता अस्पताल व नर्सिंग होम में उसका गर्भपात करवाया गया. उसके ससुर मुकेशभाई गगलानी की राजरसिक व राजरसिक साम्राज्य ऐसे दो शोरुम है.
सुप्रिम कोर्ट में भी अपील निरस्त
दहेज प्रताडना मामला दर्ज होने के बाद गगलानी पिता-पुत्र ने पहले नागपुर हाईकोर्ट और सुप्रिम कोर्ट में एफआईआर निरस्त करने के लिए याचिका दायर की थी. दोनों ही कोर्ट से याचिका ठुकराई जाने से यह कार्रवाई की गई.
अहमदाबाद पुलिस ने बार-बार दी सूचना
अहमदाबाद की सैटेलाइट पुलिस ने गगलानी पिता-पुत्र को इस मामले में बार बार सूचना देकर थाने तलब किया था. पिछले एक साल से कोई प्रतिसाद नहीं दिया गया. आखिरकार सोमवार को अहमदाबाद पुलिस अमरावती पहुंची. गाडगे नगर पुलिस की मदत से गगलानी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए.