अमरावती

बाप…रे बाप पौने 6 मिनट में 195 देशों और उनकी राजधानी के नाम

बच्चे का दिमाग है या कम्प्युटर, दुसरी कक्षा के अभीर ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

* इंटरनेशन बुक ऑफ रिकॉडर्स ने दी मान्यता
मोर्शी/दि.23– आप को अभी तक कितने देशों व उनकी राजधानी के नाम याद है. चलो जाने दिजिये भारत में कितने शहर, राजधानी, प्रमुख जिले है.? अगर यह सवाल आपसे पुछा जाए तो आप उंगलियों पर गिन कर दो,चार, आठ या फिर दस नाम ही गिना सकते है. मगर मोर्शी तहसील के किसान दिनेश बंग के पोते अभीर ने अपनी विलक्षण बुध्दी के जरिए 1 नहीं 2 नहीं बल्कि पुरे 195 देशों के नाम और उनकी राजधानियों के नाम तुरंत बताने में कम्प्युटर को भी पिछे छोड देता है. कक्षा दुसरी में पढने वाले इस होनहार छात्र की कला गुणों को देखकर हर कोई इससे मिलना चाहता है.
तहसील के राजुरवाडी निवासी अभीर मानचित्रों को देखकर 6 मिनट में दुनिया के सभई 195 देशों और उनकी राजधानी का नाम बता कर विश्व रिकार्ड बनाया है. इंटरनेशन बुक ऑफ रिकॉडर्स ने भी अभीर के इस अनोखे रिकॉर्ड को मान्यता दी है. संस्था के दुसरी कक्षा में पढने वाले अभीर को सभी देशों के मानचित्र पहचानने और राजधानी के नाम याद करने वालेसबसे कम उम्र के बालक के रुप में पुरस्कार देने की घोषणा की है. उक्त संस्था ने इस संबंध में दादा दिनेश बंग को 22 सितंबर को पत्र देकर अवगत कराया. बता दें कि अभीर को बचपन से विभिन्न देशों के मानचित्र, राजधानियों को देखना और उनके नाम याद करना पसंद है. अभीर का उपरोक्त कार्यक्रम हाल ही में ब्रिलियंट कॉमर्स अकादमी में आयोजित किया गया था. उन्होनें महज पौने 6 मिनट में 195 देशों के नक्शे देखे और उन देशों के नाम और राजधानी बता दी. अभीर के पिता दिनेश बंग ने यह विडियों इंटरनेशन बुक ऑफ रिकॉर्डस के अमृतसर सेंटर में भेज दिया. जिसके बाद अभीर को उपरोक्त इनाम की घोषणा संस्था की ओर से की गयी. अभीर को यह पुरस्कार आगामी पखवाडे में प्रदान किया जाएगा. सीए दिनेश बंग ने जानकारी देते हुए बताया कि अब लिम्का बुक तथा गिनीज बुक के लिए प्रयास किए जाएगे.

Related Articles

Back to top button