अंजनगांव सुर्जी/दि.14- धनादेश अनादरण मामले में छह माह की सजा सुनाए जाने से गुस्साए आरोपी के बेटे ने फिर्यादी को गालीगलौच कर मारने की धमकी दी. अंजनगांव पुलिस ने शिकायत पर वैभव धारस्कर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
गुलजापुरा निवासी सुधीर धारस्कर को परिसर के ही सुखदेव येउल ने मैत्री के नाते व्यवसाय में सहकार्य करने के उद्देश्य से परिचित से सवा लाख रुपए ऋण दिया था. उसके लिए सुधीर से धनादेश लिया गया. रकम लौटाने में सुधीर टालमटोल करने लगा. तब धनादेश बैंक में प्रस्तुत किया गया. चेक बाउंस हो गया. जिससे येउल ने मुकदमा किया. अंजनगांव के विद्यमान प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी एस.एम. जाधव ने दोनों पक्षों को सुनने पश्चात धारस्कर को छह माह कैद और सवा लाख रुपए लौटाने का आदेश दिया. पिता को सजा मिलने से गुस्साए वैभव ने येउल के घर जाकर डराया धमकाया. हमारे खिलाफ कोर्ट में जाते है, हिम्मत है तो मुझ से दो-दो हाथ करें.