अमरावती

पिता ने पत्थर से पुत्र की हत्या का किया प्रयास

आसरा स्थित देशी शराब दुकान के पास की घटना

आरोपी पिता गिरफ्तार
अमरावती/ दि.16- शिकायतकर्ता रामेश्वर इंगले भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र के आसरा स्थित विमल वाईन शॉप देशी शराब दुकान में देखरेख का काम करते है. दुकान पर पिता सुरेश खेडकर ने वहां आये उसके बेटे चेतन खेडकर पर घरेलू मामूली बात को लेकर बडे पत्थर से हमला बोल दिया. जिसमें उसका बेटा चेतन गंभीर रुप से घायल हो गया. भातकुली पुलिस ने बेटे की हत्या करने का प्रयास करने वाले पिता को गिरफ्तार किया है.
सुरेश दौलतराव खेडकर (67, आसरा) यह बेटे की हत्या करने का प्रयास करने वाले दफा 307, 504 के तहत गिरफ्तार किये गए आरोपी पिता का नाम है. चेतन सुरेश खेडकर यह हमले में गंभीर रुप से घायल हुए बेटे का नाम है. रामेश्वर रंगराव इंगले (66, तलवेल, तहसील चांदूर बाजार) ने भातकुली पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वह दुकान पर देखरेख का काम करते है. आरोपी सुरेश व चेतन रिश्ते से पिता-पुत्र है. आरोपी सुरेश व उनका बेटा चेतन हमेशा शराब की दुकान पर शराब पीने के लिए आते है. कल शाम के वक्त दोनों शराब पीने के लिए दुकान पर आये. दोनों के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ. सुरेश ने शराब के नशे में धुत उसके बेटे चेतन की हत्या करने के इरादे से बडे पत्थर से हमला कर दिया. जिसके कारण चेतन गंभीर रुप से घायल हो गया. इस शिकायत पर पुलिस ने सुरेश खेडकर के खिलाफ अपराध दर्ज कार्रवाई श्ाुरु की है.

Back to top button