अमरावती

पीआर पोटे पाटील स्कुल व कॉलेज में मना फादर्स डे

अमरावती/दि.21 – स्थानीय पीआर पोटे पाटील इंटरनैशनल स्कुल एन्ड ज्युनियर कालेज में ऑनलाईन तरीके से बडे उत्साह के साथ फादर्स डे मनाया गया और पितृबंध के प्रति सम्मान किया गया. इस आयोजन में केजी वन से कक्षा 10 वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने उत्स्फूर्त सहभाग लेते हुए अपने-अपने पिता के साथ एक-एक मिनट का वीडियो शेयर किया.
इस उपक्रम की संस्थाध्यक्ष व पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने सराहना की. आयोजन की सफलता हेतु शाला के प्राचार्य सचिन दुर्गे, उपप्राचार्या सोनल निस्ताने तथा विशाल इंगोले सहित शाला के सभी शिक्षकों ने महत प्रयास किये. इस आयोजन के तहत विद्यार्थियों ने अपने-अपने पिता के साथ गाने गाते हुए, नृत्य करते हुए, भोजन बनाते हुए, घर के बगीचे में काम करते हुए, चित्रकारी करते हुए वीडियो बनाकर भेजे थे. साथ ही इन उपक्रमों की सेल्फी भेजते हुए अपने पिता के प्रति अपने विचार भी व्यक्त किये थे.

Back to top button