अमरावती

मणिरत्न किड्जी प्रीस्कूल में फादर्स डे मनाया

सभी पिता का हुआ सत्कार

अमरावती/दि.20- स्थानीय कैम्प मार्ग पर स्थित मणिरत्न किड्जी प्रीस्कूल ने फादर्स डे के उपलक्ष्य में अपने छात्रों के सभी पिता वर्ग के लिए विशेष आयोजन किया था. जिससे सारे पालकों को अनभिज्ञ रखा गया. अचानक से मिले हुए इस अविस्मरणीय पलों से सभी पालकवर्ग में खुशी की लहर दिखाई दी.
इस आयोजन में अपने पुत्र-पुत्री द्वारा पिता का सम्मान और सत्कार किया गया. जहां नन्हें-मुन्नों ने उत्साह से अपनी भूमिका निभाई. पिता भी यह सब देखते हुए पुलकित हो गये और कईयों की तो खुशी से आंखें भर आयी थी. अपने परिवार के मुख्य आधार स्तंभ पिता होते है और उनका ऋण नहीं चुकाया जा सकता. केवल ऐसे खास मौकों पर उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित कर उन्हे आनंद की अनभूति करवाये, यही इस आयोजन का उद्देश्य था. मणिरत्न किड्जी व शिक्षिकाओं तथा स्टाफ ने पूरे उत्साह से पालकवर्ग का गुलाब की पंखुडिया डालते हुए स्वागत किया. स्कूल का संपूर्ण परिसर पितृ वर्ग का ध्यान रखते हुए सजाया गया. हर किसी ने इस अनूठे उपक्रम की अपने-अपने शब्दों में विशेष सराहना की.

Back to top button