अमरावतीमहाराष्ट्र

तापडिया सिटी सेंटर मेें फादर्स डे कल

विविध कार्यशालाओं का आयोजन

अमरावती/दि.15-बडनेरा रोड स्थित तापडिया सिटी सेंटर में रविवार, 16 जून को शाम 5 से 8 बजे तक फादर्स डे का आयोजन किया गया है. इन दिनों पिता और बच्चों में लगातार दूरियां बढती जा रही है. इस दूरी को खत्म करने के लिए फादर्स डे का आयोजन किया गया. बच्चे रोजाना अपना पूरा समय इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स केे साथ बिताते है. उनके पिता भी अपना सारा समय सोशल मीडिया और काम के सिलसिले में व्यस्त रहते है. इसलिए पिता और बच्चों में दूरिया बढती जा रही है. पुराने समय में दादा- दादी के अपने पोता-पोती से जो रिश्ते थे वे अब समय के साथ- साथ लुप्त हो गये है. आनेवाली पीढी में माता-पिता के प्रति प्रेम, स्नेह , आदर, अपनापन बढाने के लिए तापडिया सिटी सेंटर में फादर्स डे के उपलक्ष्य में विविध कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है. जिसमें अपने पिता के लिए की -चेन और ब्रासलेट जैसी उपयोगी वस्तुएं तैयार करके उन्हें पुरस्कार के रूप में प्रदान करेंगे. साथ ही बेस्ट डैड ऑफ अमरावती की खोज की जायेगी. जिसके लिए जिगसॉ पजल, क्विज कॉम्पिटीशन व बच्चे अपने पिता के लिए विविध कोट्स तैयार करेेंगे. जिसमें बेस्ट डैड ऑफ अमरावती का चुनाव किया जाएगा. सभी बच्चों और अभिभावकों से फादर्स डे के इस कार्यक्रम में अवश्य सहभागी होने का आवाहन तापडिया सिटी मॉल की तरफ से किया गया है.

Back to top button