अमरावतीमहाराष्ट्र

महिला को फोटो वायरल करने की धमकी

मांगे जा रहे पैसे, पहुंची पुलिस के पास

अमरावती/दि.11– बडनेरा नई बस्ती की महिला की सोशल मीडिया पर हुई पहचान उन्हें भारी साबित हो रही है. संस्था के नाम पर पैसा जमा कर अब उनसे ही फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगे जा रहे हैं. महिला की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने गायवल निवासी आरोपी रवि जामनिक सहित महिला के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. अनेक धाराएं लगाई गई है.

शिकायत में कहा गया कि, महिला की पहचान सोशल मीडिया के जरिए आरोपी रवि जामनिक से हुई थी. उसके बाद परिचय बढता गया. उन्होंने श्रावस्ती संस्था बनाई. जिसमें जामनिक ने संस्था चलाने के लिए मदद दी. पैसे दिये. इन पैसों से संस्था के मार्फत अनेक कार्यक्रम शिकायतकर्ता महिला और लोगों ने लिये. जब महिला को पता चला कि, आरोपी फ्रॉड है, तो उसने आरोपी के साथ बातचीत बंद कर दी. ऐसे में आरोपी ने संस्था के लिए दिये गये पैसे वापस मांगना शुुरु किया. पैसे न लौटाने पर महिला और आरोपी के फोटो वायरल करने की धमकी दी. आरोपी की महिला साथी भी शिकायतकर्ता महिला को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की, फोटोग्राफ वायरल करने की धमकी दे रही है. पुलिस ने दफा 500, 506, 509, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button