अमरावतीमहाराष्ट्र
बेटे की मृत्यु के बाद पिता की आत्महत्या

अमरावती /दि.17– बेटे की मृत्यु से हताश हुए पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का नाम अंबादास गंगाराम नागरीकर (66) है.
जानकारी के मुताबिक 15 मार्च को रतनगंज निवासी अंबादास नागरीकर घर पर अकेले थे, तब उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के बेटे शशिकांत नागरीकर (42) द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक बडे भाई प्रशांत की वर्ष 2021 में मृत्यु हो गई थी. उसके निधन से अंबादास नागरीकर को सदमा पहुंचा था. तब से वह खामोश रहते थे. किसी के साथ बातचीत नहीं करते थे. शनिवार को वह घर पर अकेले थे और रसोई घर में उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. परिवार घर लौटा, तब उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.