अमरावती

एफपे मल्टिपर्पज को-ऑपरेटिव बैंक का शुभारंभ

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हस्ते विधिवत उद्घाटन

अमरावती/ दि.28 – बैंकिंग क्षेत्र में तकनीकी उपलब्धियों के साथ ग्राहकों को जोडने का प्रयास करते हुए, ऑनलाइन सेवा को अब स्थायी रुप प्रदान कर एफपे बैंक की शुुरुआत की गई है. एफपे मल्टिपर्पज को-आपरेटिव बैंक का शुभारंभ शुक्रवार को जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के कमकमलों व्दारा किया गया. इस अवसर पर हजरत सैय्यद मो. अशरफ विशेष तौर पर उपस्थित थे.
स्थानीय पठान चौक आसोरिया पेट्रोलपंप के सामने एफपे मल्टिपर्पज बैंक के शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर जिला वकील संघ अध्यक्ष एड. शोएब खान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, आसिफ तवक्कल, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, मेनेजिंग डॉयरेक्टर मो. फैयाज मो. अख्तर उपस्थित थे. एफपे बैंक एक प्रकार से यह फायनंस कंपनी की तरह ही है, जो ग्राहकों को गोल्ड लोन उपलब्ध करवाती हैं. इसकी पहली शाखा शहर में स्थापित की गई हैं.
एफपे बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को यहां खाता खोलना अनिवार्य होगा. खाताधारकों को मात्र 100 रुपए में बैंक का खाता खोलकर दिया जाएगा. फिलहाल ग्राहकों को इमरजेंसी हेल्थ लोन तथा एज्युकेशन लोन प्रदान किया जाएगा. कोरोना काल के अनुभव को देखकर कंपनी व्दारा यह निर्णय लिया गया है. इसके अलावा सर्विस चार्ज भी काफी कम होंगे. एफपे मल्टिपर्पज में 7 मेनेजिंग डॉयरेक्टर के साथ कुल 15 कर्मचारियों का स्टॉफ कार्यरत हैं.
बता दें कि मो. फैजान ने करीब 3 साल पूर्व एक मोबाइल एप तैयार किया था जिसे एफपे नाम दिया. इस मोबाइल एप के जरीए उन्होंने 3 लाख से अधिक यूजर्स को जोडा था. इस उपक्रम को सफलता प्राप्त हुई थी, जिसके चलते अब 7 मेनेजिंग डॉयरेक्टरों ने स्थायी रुप देते हुए एफपे मल्टिपर्पज को-आपरेटिव लिमेटेड बैंक की स्थापना की हैं. इस अवसर पर जिला वकील संघ अध्यक्ष एड. शोएब खान के साथ पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का शाल व श्रीफल प्रदान कर स्वागत किया गया.

Related Articles

Back to top button