भाजपा शहराध्यक्ष पातुरकर का एफबी अकाउंट हैक
फर्जी आईडी बनाकर लोगों से मांगे जा रहे पैसे
* किरण पातुरकर ने सभी से सावधान व सतर्क रहने का किया आवाहन
अमरावती/दि.22- इन दिनों सोशल मीडिया साइड्स पर कई जाने माने व प्रतिष्ठित लोगों के नाम पर फर्जी आईडी व अकाउंट बनाते हुए उनके परिचय में रहने वाले लोगों से पैसे मांगने व ठगबाजी करने के मामले काफी अधिक बढ गये है. इसी के तहत आज भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाते हुए लोगों से ऑनलाइन पैसे मांगे जाने का मामला सामने आया है. जिसकी जानकारी खुद किरण पातुरकर ने फेसबुक पर शेयर करते हुए इसे लेकर शहर पुलिस की सायबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है.
इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने बताया कि, किसी व्यक्ति ने उनके नाम व फोटो का प्रयोग करते हुए हुबहु उनकी एफबी प्रोफाइल की तरह फर्जी प्रोफाइल तैयार की है. जिसके जरिए उनके परिचय में रहने वाले लोगों को मैसेंजर पर संदेश भेजे जा रहे है और कुछ देर की चैटींग के बाद उनके परिचितों से गूगल पे के जरिए पैसे भेजने की मांग की जा रही है. इस संदर्भ में जब उनके परिचितों ने खुद उनसे संपर्क कर जानकारी मांगी, तो वे सकते में आ गये. क्योंकि उन्होंने अपने किसी परिचित से कोई भी पैसा नहीं मांगा है. पातुरकर के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति द्बारा किये गये इस कृत्य के चलते यहा एक ओर उनके परिचित में रहने वाले लोगों के ठगबाजी का शिकार होने की संभावना बनी हुई है. वहीं इससे खुद उनकी प्रतिमा भी मलीन हुई है. किरण पातुरकर ने अपने सभी परिचितों से उनके नाम पर मैसेंजर के जरिए पैसों की मांग को लेकर मिलने वाले मैसेजों पर कतई भरोसा न करने और संबंधित अज्ञात व्यक्ति द्बारा दिये गये नंबर पर रक्कम टान्सफर न करने का आवाहन करने के साथ ही इस विषय को लेकर शहर पुलिस की सायबर सेल में शिकायत दर्ज करायी. जिनमें उन्होंने अज्ञात सायबर अपराधी को जल्द से जल्द खोज निकालने की और पूरे मामले की जांच करने की मांग की है.