अमरावती

कोविड टीकाकरण व महिला सुरक्षा पर हुआ एफबी लाईव कार्यक्रम

विश्व महिला दिवस पर ऑनलाईन कार्यक्रम आयोजीत

  • फार्मासिस्ट की आवाज ग्रुप पर जुडे कई गणमान्य

अमरावती/दि.9 – विश्व महिला दिवस पर फार्मासिस्ट की आवाज नामक फेसबुक ग्रुप द्वारा कोविड वैक्सीनेशन व महिला सुरक्षा तथा फार्मसी क्षेत्र में महिलाओं का महत्व विषय को लेकर फेसबुक लाईव के जरिये सोमवार 8 मार्च की शाम 8 से 9 बजे तक ऑनलाईन चर्चासत्र आयोजीत किया गया, जिसमें कोविड वैक्सीनेशन व महिला सुरक्षा विषय पर शहर के ख्यातनाम चिकित्सक डॉ. अविनाश चौधरी, मुंबई के फार्मा एक्सपर्ट रोहित गुप्ता तथा रणरागिणी महिला फार्मासिस्ट फाउंडेशन (महाराष्ट्र) की अध्यक्षा भारती मोहोकार द्वारा लाईव चैट में हिस्सा लिया गया. वहीं फार्मसी क्षेत्र में महिलाओं का महत्व विषय पर भारती मोहोकार व रोहित गुप्ता सहित शासकीय फार्मसी कालेज (कराड) की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रिता चरडे द्वारा अपने विचार रखे गये.
इस एफबी लाईव ऑनलाईन कार्यक्रम में फार्मसी सहित विभिन्न क्षेत्रोें के कई गणमान्यों ने हिस्सा लिया. साथ ही प्रमुख वक्ताओं के विचार सुनने के साथ ही ऑनलाईन चर्चासत्र में भी शिरकत की. इस दौरान चर्चासत्र में शामिल लोगोें द्वारा उपस्थित किये गये प्रश्नों को प्रमुख वक्ताओं द्वारा समाधानकारक जवाब दिया गया. साथ ही सभी लोगों से त्रिसूत्री के नियमों का पालन करने के साथ ही कोविड टीकाकरण अभियान में शामिल होने का भी आवाहन किया गया. कार्यक्रम के अंत में इस आयोजन की संयोजिका भारती मोहोकार ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया.

Related Articles

Back to top button