अमरावतीमहाराष्ट्र

एफबीएच इंटरनेशनल प्री-स्कूल का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया

‘नटखट बचपन’ के थीम पर नन्हें विद्यार्थियों ने नुक्कड नाटक की शानदार प्रस्तुति दी

अमरावती /दि. 22– विजय शक्ति सोशल कल्चरल एज्युकेशन साइंटिफिक डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा संचालित शंकर नगर स्थित एफबीएच इंटरनेशनल प्री-स्कूल ने संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में अपना वार्षिक समारोह आयोजित किया. इस कार्यक्रम का थीम ‘नटखट बचपन’ था. जिसे स्कूल प्रबंधन ने बहुत खूबसूरती से प्रस्तुत किया.
छोटे बच्चे रंग-बिरंगे कपडों में सजी-धजी मंच पर प्रदर्शन करते हुए सबको हैरान कर दिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यूकेजी की नुक्कड नाटक रही. जिसमें लडकियों ने यह गहरा संदेश दिया कि, ‘हमें आपका उपहार नहीं, बल्कि आपकी उपस्थिति चाहिए.’ इसके अलावा माताओं और शिक्षकों ने भी अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों के विकास में प्यार और देखभाल का संदेश दिया.
कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य श्रीमती दिव्या पटेल की देखरेख में हुआ और इसे विद्यालय के निदेशक जिगर पटेल द्वारा अच्छे से प्रबंधित किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रोफ. डॉ. रविकांत कोल्हे, गेल इंडिया लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक सचिन बेलकर, प्रधानाचार्य नारायण विद्यालय अमरावती और राहुल देव उपस्थित थे.
कार्यक्रम में एक विशेष ‘बैक टू चाइल्डहुड’ प्रदर्शनी भी आयोजित की गई. जिसमें 90 के दशक के बच्चों की यादें ताजगी से साझा की गई. यह प्रदर्शनी सभी आगंतुकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गई. कार्यक्रम के अनूठे थीम और एफबीएच टीम के कठिन परिश्रम की सभी ने सराहना की, जिसने एक यादगार अनुभव को जन्म दिया. इस वार्षिक समारोह को सफलता व उंचाई पर पहुंचाने के लिए सभी अभिभावकों और आगंतुकों ने एफबीएच इंटरनेशनल प्री-स्कूल टीम की सराहना की.

Back to top button