11 व 12 जनवरी को एफसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट
कल रिफार्म्स क्लब में हुई खिलाडियों की नीलामी
* सर्वाधिक प्वॉईंट्स पर खरीदे गये मोहित श्रॉफ
* 6 टीमें व 84 खिलाडी लेंगे हिस्सा
* हार्टीकल्चर ग्राउंड पर होगी 10-10 ओवर वाली मैचेस
अमरावती/दि.17 – स्थानीय फे्ंरड्स क्रिकेट क्लब द्वारा आगामी 11 व 12 जनवरी को केएल कॉलेज के पीछे स्थित हार्टीकल्चर ग्राउंड पर 10-10 ओवर वाली टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 6 टीमों की ओर से 84 खिलाडियों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा. ऐसे में सभी 6 टीमों के लिए खिलाडी चुनने हेतु गत रोज कैम्प परिसर स्थित रिफॉर्म्स क्लब में खिलाडियों की नीलामी प्रक्रिया हुई. जिसमें सर्वाधिक 39 हजार प्वॉईंट्स की बोली मोहित श्रॉफ के नाम पर लगी.
बता दें कि, फे्ंरड्स क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित की जा रही 2 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कुल 6 टीमें तय की गई है. जिनमें यश पटवा की यूनॉयटेड टस्कर, निकुंज राजा की एसआर किंग, अमित परमार की रायझिंग चैम्पियन, समीर बाबरिया की विराज वॉरियर्स, नीलेश शाह की मास्टर ब्लॉस्टर-2.0 तथा देवेश आडतिया की रामजी रॉयल्स टीमों का समावेश है. साथ ही इस टूर्नामेंट के प्रायोजक चेतन शाह, प्रतीक सांगानी, चेतन कारिया, प्रियेश पोपट, अमित परमार, हार्दिक पटेल, नीलेश राजा, रामजी रॉयल, ठाकुर स्पोर्ट्स, हितेश राजकोटिया व सागर परमार है.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रतीक सांगानी व प्रतीक आडतिया, को-प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रतीक जोशी व आनंद गोहील, कोषाध्यक्ष सागर गोहील तथा प्रोजेक्ट टीम मेंबर प्रथम शाह, नील पटेल, मोहित श्रॉफ, हार्दिक मेहता, जीत अढिया, हर्ष अढिया, अमित राजा, धवल पोपट, कमलेश कारिया, सागर परमार सहित फे्ंरड्स क्रिकेट क्लब के सदस्यों द्वारा प्रयास किये जा रहे है.