अमरावती

दर्यापुर में मिठाई की दुकान पर ‘एफडीए’ का छापा

सैम्पल भिजवाएं जांच के लिए

मिठाई व खाद्य पदार्थो में मिलावट की मिली थी शिकायत
दर्यापुर/ दि. 29- शहर की एक दुकान में मिलावट वाली मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थ बेचे जानेवाले की शिकायत मिलने पर अमरावती के फुड एंड ड्रग प्रशासन के दल ने दुकान समेत गोदाम पर छापा मारकर वहां के खाद्य पदार्थ के सैम्पल जमा किए. इस छापा मार कार्रवाई से शहर में अच्छी खासी खलबली मच गई.
जानकारी के अनुसार दर्यापुर निवासी राजू कोल्हे के घर कार्यक्रम होने के कारण वे मिठाई खरीदने के लिए डॉ. अभय गावंडे के साथ शिवर मार्ग के एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान पर गए थे. वहां उन्हें काफी दुर्गंध आ रही थी. उन्हें उस जगह तैयार की जा रही मिठाई में मिलावट होने का संदेह हुआ. उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने अमरावती के फुड एंड ड्रग विभाग के अधिकारी को इसकी जानकारी दी. जिसके आधार पर अनाज सुरक्षा अधिकारी एस. आर. सूरटकर, सहायक अधिकारी गोपाल गणोरकर, गजानन गोरे के दल ने दर्यापुर पहुंचकर खाद्य पदार्थ तैयार होनेवाली इमारत में छापा मारा. वहां की तलाशी लेने के साथ ही तैयार किए गए खाद्य पदार्थ के सैम्पल एकत्रित किए. इस समय दर्यापुर के थानेदार विनायक लंबे अपने पुलिस दल के साथ उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button