अमरावतीमहाराष्ट्र
पठान चौक में जानलेवा गड्ढे से हादसे की आशंका
कांग्रेस अल्पसंख्यक ने उप अभियंता को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.29-स्थानीय पठान चौक परिसर में जानलेवा गड्ढे से हादसे की आशंका बढ गई है. इस मार्ग पर वाहनों तथा लोगों की आवाजाही रहती है. रमजान के इस पवित्र महीने में रोजदारों की चहल-पहल रहती है. इस जानलेवा गड्ढे को जल्द से जल्द बुझाने के लिए कदम उठाने की मांग अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक के शहर उपाध्यक्ष जुबेर खान मुस्तुफा खान ने मनपा के उप अभियंता को सौंपे ज्ञापन में की है. ज्ञापन में बताया कि, काम की व्यस्तता अधिक रहने से तथा अपने गंतव्य तक पहुंचने वाले राहगीरों को यह गड्ढा दिखाई नहीं देने से हादसे हो रहे है. इसलिए इस जानलेवा गड्ढे को भरने की तुरंत कार्रवाई की जाए, यह अनुरोध जुबेर खान मुस्तुफा खान ने उप अभियंता से किया है. इस समय अब्दुल राजीक शे. गनी सहित क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे.