खाता ब्लॉक करने का भय दिखाकर 25 हजार से ठगा
अमरावती/ दि. 22- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का खाता ब्लॉक होगा, ऐसा संदेश भेजकर झारखंड के दो जालसाजों ने अमरावती के एक व्यक्ति को लिंक भेजकर 25 हजार से ऑनलाइन ठग लिया.
जानकारी के मुताबिक ठगे जानेवाले व्यक्ति का नाम गोपालनगर के मराठा कॉलोनी निवासी संतोष उत्तमराव बंदे (46) है यह व्यक्ति हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के अभियांत्रिकी महाविद्यालय में कार्यरत है. ड्युटी पर मौजूद रहकर इसके मोबाइल पर मैसेज आया. उस मैसेज में एसबीआई का खाता ब्लॉक करने का भय दिखाया गया. इस परेशानी से बचना हो तो भेजी गई लिंक ओपन कर उसमें बताई गई जानकारी विस्तृत रूप से देने कहा गया. इसके अलावा बंदे के मोबाइल पर आया ओटी की भी उसने अनजान व्यक्ति के साथ शेयर किया था. पश्चात उसके बैंक खाते से 25 हजार रूपए ऑनलाइन दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए गए. झारखंड राज्य के कुमार विवेकानंद देवानंद यादव और कामरान उस्मान अंसारी द्बारा यह जालसाजी की दिखाई दी. संतोष बंदे की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने झारखंड के दोनों जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.