अमरावतीमुख्य समाचार

बंदुक का दिखाया डर

नाबालिग से जबरन लिखाया विवाह का स्टैम्प पेपर

* 18 की होने के बाद साथ में भागने का भी उल्लेख कराया
* आरोपी पति के साथ पत्नी भी नामजद
* गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के रामपुरी कैम्प की घटना
अमरावती/ दि.26– गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के रामपुरी कैम्प में रहने वाली एक नाबालिग लडकी को बंदूक का डर बताकर 100 रुपए के स्टैम्प पेपर पर आरोपी ने लिखवाया कि, 18 वर्ष की होने के बाद वह उसके साथ भागकर विवाह करेगी. इस मामले में आरोपी की पत्नी ने भी लडकी को साथ भगा ले जाने के लिए सहयोग किया. पीडित लडकी के पिता की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी पति के साथ पत्नी के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया है.
सैय्यद सोहेल सैय्यद गफ्फार (23, चांदनी चौक) व सैय्यद सोहेल की पत्नी के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने दफा 452, 354, 354 अ, 506, 34, सहधारा 8, 12 पोस्को के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पीडित नाबालिग युवती के पिता ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उनकी 17 वर्षीय लडकी अपनी सहेली के साथ तीन वर्ष पूर्व गाडगे बाबा यात्रा में गई थी. उस समय सैय्यद सोहेल नामक आरोपी से उसकी पहचान हुई. दोनों फोन पर बात करने लगे. इस बीच 19 अगस्त 2020 को बंदूक का डर बताते हुए आरोपी ने 100 रुपए के स्टैम्प पेपर पर लिखवाया कि, मैं तेरे साथ विवाह करुंगी. 18 वर्ष पूरा होने के बाद भाग जाएंगे, ऐसा लिखवाया. इतना ही नहीं तो आरोपी की पत्नी पीडित युवती के घर आयी और उसके पिता से कहा कि, तुम्हारी लडकी को संभालों नहीं तो मेरा पति तुम्हारी लडकी को भगा ले जाएगा, ऐसी धमकी दी. शिकायत में उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मोबाइल के वॉटस्एप पर फोटो भेजी, जिसमें शिकायतकर्ता की लडकी और आरोपी के हाथ में तलवार है. उसमें मैसेज लिखा है कि, हैपी बर्थ डे मेरी जान, मेैं तेरे लिये कुछ भी करुंगा. शिकायतकर्ता के बेटे की सहेली को भी फोटो व फोन कर आरोपी उसके संपर्क में रहता है. उन्हें तलवार व बंदूक का डर बताता है. आरोपी की पत्नी शिकायतकर्ता के घर बार-बार आकर जोरजोर से चिल्लाती है. लडकी पर दबाव बनाया जाता है. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button