अमरावती/दि.13- विदर्भ में एक बार फिर बेमौसम बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. विशेषकर 14 व 15 मार्च को अनेक भागों में बादल छाए रहेंगे और गडगडाहट के साथ बारिश होगी. ग्रीष्मकाल की आहट के बीच बेमौसम बरसात से बीमारियां बढने का भी अंदेशा हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अमरावती और नागपुर संभाग में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है. वहीं 16 मार्च को नागपुर परिसर में बरसात की संभावना के साथ वातावरण बदल के कारण दिन और रात के तापमान में कमी आएगी. उमस परेशान करेगी. मौसम विभाग ने किसानों को विशेष रुप से अपनी रबी फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने कहा है. कहीं-कहीं बूंदाबांदी और कहीं तेज बरसात हो सकती है.