वार्ड क्रमांक 7 वासियों ने महावितरण को सौंपा ज्ञापन
धारणी- दि. 24 धारणी के वार्ड क्रमांक 7 में घर और पेडों पर बिजली के झूलते हुए तार गुजर रहे है. जिससे कभी भी बडी दुर्घटना होने की संभावना है. इन तारों की वजह से परिसर में दतहशत फैली हुई है. उन तारों का स्थायी हल निकाला जाए, ऐसी मांग को लेकर पोस्टऑफिस रोड वार्ड क्रमांक 7 वासियों ने महावितरण कंपनी के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, आठ दिन पूर्व धारणी के डाबर परिसर में शार्टसर्कीट की वजह से एक सलून की दुकान जलकर खाक हो गई. ऐसी स्थिति दूसरी बार न आने पाये, यह देखते हुए घर की छतों के पास से गुजर रहे बिजली के तार और पेडों पर लटके हुए तारों से कही भी शार्टसर्कीट हो सकता है, इसे देखते हुए पेड की टहनियां कांटे और नीचे झूल रहे बिजले के तारों का स्थायी रास्ता निकाले, ऐसी मांग करते हुए शेख आशिफ शेख मेहमूद, शौकत अली, शेख अमीन, शोहेब शेख, आशिफ खान, शेख अमीर, मो.फारुख, दाउद अरमान, मो. फरहान, दिनेश धनेवार, सुनील चव्हाण समेत अन्य परिसरवासी उपस्थित थे.