अमरावती/दि.29 – साहूकार द्बारा कर्ज एवं ब्याज की रकम के लिए बार-बार लगाए जाने वाले तगादे से तंग आकर नांदगांव खंडेश्वर तहसील में एक महिला ने फांंसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना विगत 23 जुलाई की सुबह घटित हुई थी. पश्चात इस मामले में मृतक महिला के बेटे ओक लेकुरवाडे (22, नांदगांव खंडे.) की शिकायत पर नांदगांव खंडे. पुलिस ने 27 जुलाई को निजी साहूकारी का व्यवसाय करने वाल 55 वर्षीय महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
शिकायत के मुताबिक ओम लेकुरवाडे की मां ने नांदगांव खंडेश्वर में ही रहने वाली एक महिला से कुछ रकम ब्याज पर ली थी. जिसे उसने ब्याज सहित वापिस भी लौटा दिया था. लेकिन इसके बावजूद उक्त साहूकार महिला ने कुछ रकम बकाया रहने की बात कहते हुए उक्त रकम और ब्याज के लिए बार-बार तगादा लगाना जारी रखा. जिससे ओम लेकुरवाडे की मां काफी परेशान हो गई थी तथा इसी परेशानी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस शिकायत के आधार पर नांदगांव खंडे. पुलिस स्टेशन के थानेदार विशाल पोलकर द्बारा मामले की जांच शुरु की गई है.