रिश्तेदारों व पडोसियों से तंग आकर उमेश सुरजुसे ने दी थी जान
पत्नी ने फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज कराई शिकायत, 7 नामजद
अमरावती/दि. 5- विगत 23 नवंबर की दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास वडाली में राम मंदिर के पास रहने वाले उमेश पांडुरंग सुरजुसे ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उस समय पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए मर्ग दाखिल किया था. परंतु अब मृतक की पत्नी ने अपने ही घर के पास रहने वाले अपने 3 रिश्तेदारों व 4 पडोसियों के खिलाफ उमेश सुरजुसे को मानसिक तौर पर प्रताडित करने का आरोप लगाया है तथा कहा है कि इसी प्रताडना से तंग आगकर उमेश सुरजुसे ने आत्महत्या की थी. इस शिकायत के मिलते ही फ्रेरपुरा पुलिस ने मृतक उमेश के बडे भाई प्रभाकर सुरजुसे सहित राजू गंडेवार व पराग गंडेवार के साथ ही 4 महिलाओं के खिलाफ भादवी की धारा 306, 504, 506 व 34 के तहत आत्महत्या हेतु उकसाने का अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में दी गई शिकायत में कहा गया है कि उमेश सुरजुसे के घर के पास रहनेवाले प्रभाकर सुरजुसे व गंडेवार परिवार के सदस्यों व्दारा आए दिन उमेश सुरजुसे व उसकी पत्नी के साथ बिना किसी बात को लेकर झगडा किया जाता था. जिससे उमेश सुरजुसे और उसकी पत्नी काफी तंग आ चुके थे और वे किसी अन्य स्थान पर जाकर किराए का कमरा लेने पर विचार कर रहे थे. आए दिन होने वाले इस झगडे से उमेश सुरजुसे काफी हद तक परेशान हो गया था तथा विगत 23 नवंबर को जब उसकी पत्नी हमेशा की तरह अपने काम पर गई थी तो उसने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इसी लेकर मिली शिकायत के आधार पर फौजदारी मामला दर्ज करते हुए फ्रेजरपुरा पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.