अमरावती/दि.14 – सरकार द्बारा आयोजित की जाने वाली सभी स्पर्धा परीक्षाओं व सीधी पदभर्ती में आवेदकों से अच्छा खासा शुल्क वसूला जाता है. जिसे तत्काल कम किया जाना चाहिए. साथ ही ऑनलाइन पद्धति से ली जाने वाली परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका की डिजिटल कापी भी आवेदन परीक्षार्थियों को प्रदान की जानी चाहिए. इस आशय की मांग को लेकर भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने आज जिलाधीश के मार्फत राज्य के मुख्यंमत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
इस साथ ही इस ज्ञापन के जरिए विद्यार्थियों से संबंधित विभिन्न मांगे भी सरकार एवं प्रशासन के समक्ष रखी गई और 15 दिन के भीतर मांगे मान्य नहीं होने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. ज्ञापन सौंपते समय भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के करण तंतरपाले, सचिन मोहोड, प्रवीण सवई, अभिषेक मंढरे, राहुल मोहोड व सागर भगत आदि उपस्थित थे.