
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – पिछले कुछ दिनों से शहर व जिले के ग्रामीण परिसर में बादल छाए हुए थे तथा कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे थे. जिसमें वातावरण सर्द हो गया था और गर्मी के दिनों में ही मानसून का एहसास हो रहा था. मौसम विभाग द्बारा दी गई जानकारी के अनुसार कल से वातावरण में बदलाव आने की संभावना व्यक्त की गई है.
पिछले सप्ताहभर से विदर्भ में बारिश हुई तथा कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे जिससे किसानों की चना,गेहूं की फसलों के साथ फल बागो का भी नुकसान हुआ. ऐसा ही वातावरण बना रहा तो कोरोना काल में आर्थिक स्थिती और भी खराब होने का डर किसानों को सता रहा है और किसानों द्बारा चिंता व्यक्त की जा रही है.
विदर्भ में अचानक बारिश के चलते कहीं-कहीं ओले गिरे और बिजली भी गिरी जिससे बिजली आपूर्ति खंडित हुई. तेज हवाओं के चलते मौसम सर्द हुआ. संपूर्ण विदर्भ भर में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश हुई और यही परिस्थिती आज ही कायम है. कल से वातावरण में बदलाव आने की संभावना मौसम विभाग द्बारा व्यक्त की गई.