अमरावती/दि.25 – बारिश का दौर लंबा खिंचने से इस बार गुलाबी ठंड में उबटन लगाकर अभ्यंग स्नान से दिवाली की शुरुआत की परंपरा खंडित होने का अंदेशा दूर हो गया. रविवार सुबह ठंड का बडा सुंदर एहसास हुआ. ऐसे ही सोमवार और मंगलवार को भी बडे सबेरे शहरवासियों ने गुलाबी ठंड को महसूस किया. पंखों के बटन बंद करने पडे या उनकी चाल धीमी करने का नजारा सभी घरों में था. मौसम विभाग की मानें, तो रात्रि के तापमान में सर्वत्र थोडी गिरावट आयी है. तडके भी लगभग 3-4 डिग्री तापमान कम हुआ है. अधिकांश जगहों पर 18 डिग्री से नीचे वातावरण होकर ठंड की आहट लोगों ने महसूस की. आसमान साफ रहने से भी जाडे के आगमन की स्थिति थी.